रावलपिंडी पिच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात, याद नहीं ऐसा टेस्ट मैच पहले कब देखा था

Khoji NCR
2022-03-09 10:35:21

नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद रावलपिंडी का पिच पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इस मैच के ड्रा होने

र अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं इस तरह से कब कोई टेस्ट मैच खत्म हुआ था। आपको बता दें कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी टेस्ट ड्रा रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित की थी जबकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 459 रन बनाए थे। मैच के 5वें दिन पाकिस्तान ने बैटिंग की थी और बिना किसी विकेट के 252 रन बनाए थे जिसके बाद ये मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया था। इस मैच में पूरे 5 दिन केवल 14 विकेट गिरे। मैच के बाद पिच को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी। अब इस विवाद में पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की एंट्री हुई है। उन्होंने कहा कि पिच को लेकर कई तरह की बातें लोग पूछ रहे हैं कि कैसी पिच थी। मुझे लगता है अगले मैच में बेहतर पिच होगी जो मैच का रिजल्ट डिसाइड करेगी। उन्होंने कहा "आजकल टेस्ट मैच का ड्रा होना काफी स्ट्रैंज है। मुझे याद नहीं है कि हमने इस तरह का टेस्ट मैच कब देखा था जहां आप पहले दिन से ही जानते थे कि मैच ड्रा होने वाला है। इसलिए ये तो तय है कि अगले मैच में पिच बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि होम एडवांटेज लेने के लिए जरूरी है कि टर्निंग पिच बनाई जाए जो स्पिनरों की मदद करे, ऐसे डेड पिच न हो" उन्होंने आस्ट्रेलिया टीम की सराहना कि साथ ही कहा कि यदि पाकिस्तान टीम सीरीज जीतना चाहती है तो उसे अपने स्ट्रेंथ के हिसाब पिच बनाना होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से 16 मार्च के बीच कराची में खेला जाएगा।

Comments


Upcoming News