महिला दिवस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2022-03-08 11:57:10

डोरीलाल गोला, होडल महिला दिवस के पावन अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल औरंगाबाद के प्रांगण में का

्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल रहे जबकि अध्यक्षता प्राचार्या डॉ लक्ष्मी शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राचार्य एआईटीएम डॉ आर आर पांडेय, प्राचार्य एआईपी डॉ अर्पणा राणा, एच आर मैनेजर दिव्या वर्मा, आशुतोष सिंह द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत व स्काउट लीडर मनवीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक बघेल द्वारा मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए प्राचार्य डॉ लक्ष्मी शर्मा ने प्रशिक्षित बीएड व डीएड शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा नारी आस्था प्रेम तथा वात्सल्य की प्रतिमूर्ति है। नारी को सम्मान प्रदान करके ही सबल, समृद्ध, सुरक्षित भारत का निर्माण किया जा सकता है। ध्वजारोहण का नेतृत्व गाइड कैप्टन प्रवक्ता मधु हंस व गीता हर्शाना डॉक्टर विन्ती दुआ द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला के कमिश्नर हरिश चन्द, डीओसी कब बुलबुल भारत दहिया तथा संजू वाला रोहतास ने स्काउटिंग के सिद्धांत,आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए विद्यार्थियों को नारी सम्मान तथा देश प्रेम की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी पलवल जिला प्रशिक्षण महेश मलिक तथा विक्रम सिंह यात्री द्वारा पर छात्राओं को फस्र्ट एड व रोड सेफ्टी का विशेष प्रशिक्षण दिया।

Comments


Upcoming News