शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश एसडीएम

Khoji NCR
2022-03-08 11:55:49

सोहना बाबू सिंगला शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने नगर परिषद विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में सख्ती से निबटने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए जिससे कि शहर

लोगों को सौंदर्य करण के रूप में देखने को मिले शहर के चारों तरफ लोगों ने अपना कब्जा इस प्रकार कर लिया है कि आम नागरिकों को पैदल तक चलना निकलना मुश्किल होता जा रहा है एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने नगर परिषद विभाग को सख्त आदेश देते हुए कहा कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए जिससे की आम नागरिकों को अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके एसडीएम के आदेश पर नगर परिषद विभाग अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हैं लेकिन राजनीति के चलते विभाग के अधिकारी विवश होकर चुप्पी साध लेते हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ता है शहर के चारों तरफ अतिक्रमण की बाढ़ इस प्रकार हो गई है कि कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासन के अनुमति या स्थानीय प्रशासन के बेखौफ के चलते कहीं भी अपना कब्जा जमा कर किसी भी प्रकार की बिक्री करते हैं सोहना शहर को लावारिस देखते हुए कोई भी अपनी मनमर्जी से अतिक्रमण करके बैठ जाता है जब विभाग अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है तो राजनीति नेताओं के फोन के माध्यम से घंटियां बजने लगती हैं कि लोग परेशान हो रहे हैं राजनीति के चलते स्थानीय प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारी बौना साबित हो जाते हैं फव्वारा चौक से बिजली बोर्ड मार्ग बस स्टैंड मार्ग अस्पताल मार्ग के अलावा हाईवे रोड पर दोनों साइड बने सर्विस रोड पर अतिक्रमण इस प्रकार फैला हुआ है कि स्थानीय प्रशासन हटवाने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकती है अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से ना होने के कारण लोग दोबारा से पहले की भांति कब्जा कर लेते हैं क्योंकि नगर परिषद विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ नियमित रूप से ना करके खानापूर्ति करके रह जाते है यह सबसे बड़ी अधिकारियों के अंदर खूबी है जब आम नागरिकों की शिकायत पर शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में आता है उसके बाद ही स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई शुरू करता है उसके बाद पहले की भांति अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देता है

Comments


Upcoming News