नई दिल्ली, बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अपने दम पर नाम कमाया हैl वहीं कई कलाकार फिल्मों के चलने के बावजूद 'वन फिल्म वंडर' बनकर रह गएl ऐसे ही कुछ कलाकारों के नाम आज हम आपके लिए लेकर आए हैंl संदली सिन्
ा पहला नाम है संदली सिन्हा काl संदली सिन्हा फिल्म 'तुम बिन' में नजर आई थीl यह फिल्म काफी पसंद की गई थीl इसके साथ ही संदली सिन्हा की भूमिका भी पसंद की गई थीl वह बाद में फिल्मों से नदारद हो गईl ग्रेसी सिंह ग्रेसी सिंह ने फिल्म 'लगान' से डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान की अहम भूमिका थीl इसके अलावा वह फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आई थीl यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट थीl इसके बावजूद उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया थाl स्नेहा उल्लाल स्नेहा उल्लाल ऐश्वर्या राय बच्चन के जैसे नजर आने के चलते सुर्खियों में आई थीl उन्होंने फिल्म लकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका थीl हालांकि स्नेहा का करियर भी नहीं चलाl भूमिका चावला भूमिका चावला फिल्म 'तेरे नाम' में नजर आई थीl यह एक सुपरहिट फिल्म थीl इसके बावजूद भूमिका चावला का करियर नहीं चल पाया थाl इस फिल्म में भी सलमान खान की अहम भूमिका थीl हरमन बवेजा हरमन बवेजा फिल्म निर्माता और निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे हैंl इन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ में भी काम कियाl हरमन बवेजा का काम दर्शकों को पसंद नहीं आया और यह खो गएl जुगल हंसराज जुगल हंसराज फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आए थेl इस फिल्म से वह दर्शकों के दिल में जगह बनाने में सफल हो गए थे लेकिन बाद में उनका करियर भी नहीं चलाl
Comments