मोटरसाईकिल चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2022-03-08 11:32:18

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में तीन को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में साहिल पुत्र अनुप वासी सरगथल जिला सोनीपत, शिव पुत्र स

रेन्द्र वासी लाखु बुआना जिला पानीपत व कपिल पुत्र राजेश कुमार वासी एकता विहार कालोनी पानीपत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी । जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 2022 को पवन कुमार पुत्र निरंजन दास वासी हरि नगर चट्ठा कम्पलैक्स कुरूक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल न0 HR07AB -3510 दिनांक 04 मार्च 2022 को अपने मकान के बाहर खडा किया था। अगले दिन सुबह उसको वहां पर मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई । दिनांक 07 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक ईशम सिंह, महेन्द्र सिंह, हवलदार संजीव कुमार व गाडी चालक सिपाही संदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच की । पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में साहिल पुत्र अनुप वासी सरगथल जिला सोनीपत, शिव पुत्र सुरेन्द्र वासी लाखु बुआना जिला पानीपत व कपिल पुत्र राजेश कुमार वासी एकता विहार कालोनी पानीपत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Comments


Upcoming News