इस वजह से बिना शादी के सुष्मिता सेन ने लिया मां बनने का फैसला, बताया क्यों लीं दो बेटियां गोद

Khoji NCR
2022-03-08 11:15:29

नई दिल्ली, । 8 मार्च का दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी इस दिन को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं दिग

गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी बेटी रिनी को लेकर बड़ी बात कही है। सुष्मिता एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने रिनी को उस समय गोद लिया था जब अभिनेत्री महज 24 साल की थीं। ऐसे में सुष्मिता सेन ने बताया है कि आखिर उन्होंने रिनी को गोद क्यों लिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बेटी रिनी को लेकर बड़ी बात की है। सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'रिनी ने मेरे दिल में जन्म लिया जब मैं केवल 24 साल की थी। यह एक बड़ा फैसला था !! ढेरों सवाल थे कि गोद क्यों लेना ? तुम बिना शादी के बच्चे की परवरिश कैसे करोगी ? क्या तुम सिंगल मदर बनने को तैयार हो ? तुम्हें पता है कि यह फैसला तुम्हारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर कितना असर करेगा ? बेहिसाब सवाल और विचार थे। सुष्मिता सेन ने पोस्ट में आगे लिखा, 'और इसके बाद मैंने वही किया जो मेरे दिल को सही लगा। मुझे पता था कि मैं मां बनने के लिए तैयार हूं। और फिर यह मेरा अब तक का सबसे बेहतर फैसला बन गया जिसे मैंने लिया। इसने इतना गहरा असर किया कि मैंने यह फैसला दूसरा बार भी लिया। अब मेरे पास रिनी और अलिसा जैसी दो खूबसूरत बेटी हैं। मैं जो हूं अपने दिल की मानने की वजह से हूं... सही मार्गदर्शन, सूचना और समर्थन की तलाश में, जिसकी मुझे जरूरत थी, जब मुझे इसकी आवश्यकता थी। दिग्गज अभिनेता ने अपनी पोस्ट के आखिरी में लिखा, 'मुझे पता है कि यह पूर्वाग्रह वास्तव में बंद नहीं हुए हैं। लेकिन उन्हें आपको रोकना नहीं चाहिए..यह उनके बारे में बात करने की याद दिलाता है। अपना जवाब खोजें।' सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Comments


Upcoming News