नई दिल्ली, जेएनएन। 8 मार्च को पूरे दुनिया में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर हिन्दी फिल्म जगत के भी कई बड़े सितारों ने अपनी जिंदगी की खास महिलाओं को सम्मान देन
े और उनकी इम्पॉर्टेंस को बताने के लिए सोशल मीडिया पर उनके लिए कई खूबसूरत पोस्ट शेयर किए हैं। इनमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनोट जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली को वीमेंस डे विश करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा लेकिन प्यारा नोट साझा किया है। उन्होंने हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त को श्वेता और नव्या द्वारा दिए गए इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी और हिंदी में लिखा, 'एक पिता और नाना का गौरव।' अजय देवगन वेब सीरीज' रूद्र-द एज ऑफ डार्कनेस '(Rudra: The Edge of Darkness) को लेकर चर्चा में चल रहे एक्टर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा रील शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी मां वीना देवगन, बहनों कविता और नीलम, पत्नि कजोल और बेटी न्यासा देवगन को विश किया है। पोस्ट में एक नोट लिख कर आता है, जिसमें लिखा है, 'अजय देवगन- वीना का बेटा, कविता और नीलम का भाई, कजोल का पति, न्यासा का पिता।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे बेहतर बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।' कंगना रनोट बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट ने भी अपनी मां आशा रनोट को वीमेंस डे विश किया और उनको जन्म देने के लिए शुक्रिया कहा। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में अपनी मां को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर की और उनको शक्ति कहा। जिसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'आपकी कोख और जिंदगी की ऊर्जा के लिए बहुत आभारी हूं...हैप्पी वीमेंस डे। मां ऊर्जा की स्त्रोत होती है...कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा।' इसके अलावा कंगना ने प्रोडयूसर एकता कपूर को भी विश किया और उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,' हैप्पी वीमेंस डे...ड्रीम डिजिटल डेब्यू के लिए धन्यवाद लेडी बॉस।' सबा अली खान पटौदी एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान पटौदी ने अपने परिवार की सभी महिलाओं को विश करने के लिए उन सभी का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें शर्मिला टैगोर से लेकर सारा अली खान तक सभी शामिल है। वीडियो में सबा ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इनमें उनके माता-पिता की शादी से लेकर सैफ-करीना और सोहा अली खान की शादी की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। संजना संघी संजना संघी एक्ट्रेस संजना संघी ने इस बार वीमेंस डे जयपुर में मनाया। जहां उनके साथ महिलाओं के हर वर्ग ने भाग लिया। इस दौरान संजना ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान और खुशी का ऐसा क्षण है, मुझे इस लायक समझा गया कि राजकुमारी दीया कुमारी ने मुझे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने कि लिए शाही परिवार की महिला नायकों के साथ दिन बिताने के लिए आमंत्रित किया।'
Comments