रूस-यूक्रेन मसले पर दोनों देशों के बीच आज होगी वार्ता, बेलारूस पहुंचा रूसी प्रतिनिधिमंडल

Khoji NCR
2022-03-07 10:52:06

कीव, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है और दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। रूसी सेना की तरफ से खारकीव के कई रिहायशी इला

ों पर भी हमला किया गया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वार्ता करेंगे। एक रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूसी शहर ब्रेस्ट में यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ बातचीत के लिए पहुंच गया है। आरआईए समाचार एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बैठक कहां और कब होगी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है। यह बातचीत तकरीबन 50 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से जेलेंस्की से बात करने का भी आग्रह किया। रूस ने हालही में यूक्रेन के चार शहरों में संघर्ष विराम का एलान किया है, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की है।

Comments


Upcoming News