'बड़ी मां' शर्मिला टैगोर के साथ दिखे जेह अली खान, देंखे अनमोल तस्वीर

Khoji NCR
2022-03-07 10:47:38

नई दिल्ली, । सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अपने परिवार के सदस्यों और पैतृक घर पटौदी पैलेस की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अपनी मां

शर्मिला टैगोर की अनदेखी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह के साथ वक्त बीता रही हैं। इस तस्वीर को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में दिग्गज एक्ट्रेस अपने पोते जेह के साथ वक्त बीताती हुई दिख रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पोते के साथ एक खिलौने से खिला रही हैं, जबकि जेह खिलौने की ओर काफी गोर से देख रहे हैं। इस अनमोल फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, बड़ी मां.... और जेह बाबा। बॉन्ड दाद-दादी विशेष माता-पिता होते हैं। वहीं, रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें तैमूर एक कुर्सी पर अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी के तरह पोज देते हुए दिख रहे हैं। फोटो में तैमूर व्हाइट कलर के कुर्ता पयाजा पहने हुए बेहद क्यूट दिख रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, माय ब्वॉय... छोटे नवाब एक शाही की तरह लाउंजिंग। आपको बात दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है। वो अक्सर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पटौदी पैलेस और परिवार के साथ की पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले भी वो कई बार अपने परिवार और परिवार के सभी सदस्यों की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वो केवल सारा, इब्राहिम ही नहीं बल्कि तैमूर अली खान और इनाया खेमू की भी अनदेखे फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। जानकारी के अनुसार सबा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सैफ अली खान का वर्कफ्रंट वहीं, बात अगर सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाल हैं। इस फिल्म में वो लंकेश यानी रावण के अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ के अलावा बाहुबली फेम प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन राम और सीता के किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अभिनेता विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।

Comments


Upcoming News