कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' ने पूरे किए आठ साल, विराट कोहली और धोनी के साथ ठुमके लगाते हुए तस्वीर की शेयर

Khoji NCR
2022-03-07 10:46:01

नई दिल्ली, । बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक कंगना रनोट ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्हें बॉलीवुड में क्वीन भी कहा जाता है। कंगना रन

ोट जितनी बिंदास और बेबाक अपनी असल जिंदगी में हैं, उतना ही दम उनके अभिनय में हैं। गैंगस्टर, वो लम्हे जैसी फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री कंगना रनोट के करियर में साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'क्वीन' गेम चेंजर साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात क्वीन बना दिया। लोगों की पसंदीदा इस फिल्म की रिलीज को आठ साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट के साथ लगाए ठुमके कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के आठ साल पूरे होने की खुशी में क्वीन के प्रमोशन के दौरान की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में कंगना के साथ क्रिकेटर विराट कोहली, इंडियन क्रिकेट टीम के कूल कैप्टन कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी, के साथ-साथ क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और स्टुअर्ट बिन्नी सिर पर बर्थडे कैप लगाकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना रनोट ने लिखा, 'आज इसी दिन पर साल 2014 में एक फिल्म आई थी क्वीन, जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी थी'। मैं हमेशा क्वीन की तरह ही याद की जाऊंगी कंगना ने फिल्म की सफलता के प्रति अपनी खुशी को जाहिर करते हुए आगे लिखा, 'मैंने उसके बाद भी काफी आइकोनिक रोल्स किए है, जैसे- दत्तो, मणिकर्णिका, थलाइवी, लेकिन जितना भी मैं थोड़ा बहुत जानती हूं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करती हूं, लोग मुझे हमेशा ही एक क्वीन की तरह याद करेंगे। कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ अपनी क्वीन का मशहूर गाना 'लंदन' ठुमकता बैक ग्राउंड में डाला। आपको बता दें कि यह फोटो एक एड फिल्म की है जिसे राजकुमार हिरानी ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) सीजन 9 के लिए शूट किया था। कंगना रनोट के अपोजिट राजकुमार राव आए थे नजर 7 मार्च 2014 में रिलीज हुई 'क्वीन' लोगों को खूब पसंद आई थी। लगभग 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनिया करीबन 222 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में कंगना के अपोजिट राजकुमार राव नजर आए थे, जो फिल्म में कंगना के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाते हैं और उन्हें शादी के बाद अकेला छोड़ देते हैं। कंगना और राजकुमार राव के अलावा फिल्म में लीजा हेडन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था।

Comments


Upcoming News