रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी से प्रभावित गावस्कर ने उन्हें 10 में से दिए इतने प्वाइंट

Khoji NCR
2022-03-07 10:30:06

नई दिल्ली, । रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उस टीम को पारी और 222 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी काफी अच्छी रही

और पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी कप्तानी की खूब तारीफ की। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा ने मोहाली टेस्ट मैच के दौरान जिस तरह से फील्डिंग सेट की या फिर जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और काफी समझदारी भरा था। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि देखिए उन्होंने किस तरह से टीम की कप्तानी की। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी में बदलाव किए साथ ही फील्डिंग सेट की वो पूरी तरह से जरूरत के मुताबिक थी। उनकी कप्तानी इतनी अच्छी थी कि जो उनसे थोड़े निराश होंगे वो भी उन्हें 10 में 9.5 अंक देंगे। आधा अंक आप हमेशा अलग रखते हैं और मोहाली टेस्ट में रोहित को उनकी कप्तानी के लिए 10 में से 9.5 अंक सही हैं। गावस्कर ने कहा कि अगर आप तीन दिन में टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो इससे साबित होता है कि आपकी टीम कितनी बेहतर है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण ये है कि जब आपकी टीम फील्डिंग कर रही है तो बालिंग में किस तरह से बदलाव होता है साथ ही फील्ड प्लेसमेंट कैसी है। इस मामले में रोहित शर्मा काफी प्रभावशाली रहे। कैच ठीक वहीं जा रहे थे जहां पर फील्डर खड़े थे और उन्हें ज्यादा हिलना-डुलना नहीं पड़ा। गेंदबाजी में भी, आप तर्क दे सकते हैं कि जडेजा को पहली पारी में थोड़ी देर बाद लाया गया था, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि टीम दो दिन शेष रहते जीत गई। इसलिए वे छोटी-छोटी बातें हैं जिन्हें लोग सामने लाएंगे। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा।

Comments


Upcoming News