मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत निजामपुर में लगा मेला

Khoji NCR
2022-03-05 11:10:49

दिनभर मेले में मौजूद रहे उपायुक्त श्याम लाल पुनिया नारनौल एनसीआर हरियाणा (इशिका यादव)÷ मेले में आने वाले परिवारों के लिए हरहित योजना के तहत हरहित स्टोर खोलने के लिए दिया जाता है 2 लाख रुपए का

ुद्रा लोन योजना की जानकारी लेने के लिए 951795 1711 पर करें संपर्क अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले में आने वाले परिवारों के लिए हरहित योजना के तहत हरहित स्टोर खोलने के लिए 2 लाख रुपए का मुद्रा लोन दिया जाता है। पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठाएं। यह आह्वान उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज निजामपुर खंड में अंत्योदय मेले के दौरान लाभार्थियों से किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अंत्योदय मेले में आने वाले परिवारों के लिए मुद्रा लोन पर 2 साल तक कोई ब्याज नहीं लिया जाता। डीसी ने कहा कि हरहित योजना हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है जिसके तहत राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने रोजगार के अवसर पैदा करने और उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्वक उत्पादों की उपलब्धता करवाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सर्जन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिन्हित किए गए परिवारों को इस योजना में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए 18 से 55 आयु वर्ग के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाती है और इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अब दसवीं कर दी गई है। इस योजना के लिए प्रार्थी के पास न्यूनतम 200 वर्ग फुट की जगह या उसका किरायानामा होना चाहिए। इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए 9517951711 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हरहित स्टोर पर डोर स्टेप डिलीवरी 24 से 48 घंटे में अत्याधुनिक कुशलता और पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। आज लगे अंत्योदय मेले में पहले से चिन्हित 1001 परिवारों को बुलाया गया था। मेले में उपायुक्त श्याम लाल पुनिया दिनभर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे तथा उन्होंने लाभार्थियों की शिकायतें भी सुनी। कई लाभार्थियों के लिए डीसी खुद स्टाल पर जाकर उनके आवेदन में सहायता करते नजर आए। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, एलडीएम संजय जैन, बीजेपी नेता दयाराम यादव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News