यदुवंशी ने दिया भारतीय सेना को 18 वाँ लेफ्टिनेंट आदित्य यादव बना फाइटर पायलेट

Khoji NCR
2022-03-05 11:09:43

नारनौल एनसीआर हरियाणा (इशिका यादव )÷ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एन.डी.ए, एस.एस.बी की अंतिम चरण की परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को क्वालीफाई करके यदुवंशी शिक्षा निकेत

नारनौल के आदित्य यादव, बेगपुर को भारतीय सेना में फाइटर पायलेट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। आदित्य यादव यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यदुवंशी नारनौल का 18 वाँ विद्यार्थी है। आज इसी खुशी के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आदित्य व उसके अभिभावको को फूल-मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण, प्राचार्य एवं उपप्राचार्य महोदय उपस्थित रहे। विद्यालय के उपप्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि आदित्य नर्सरी कक्षा से ही विद्यालय का नियमित छात्र रहा है। बचपन से ही उसे भारतीय सेना में अफसर बनने का शौक था। आज फाइटर पायलेट के रूप में चयनित होकर आदित्य ने अपनी पहली मंजिल हासिल कर ली है। यह हम सब के लिए व पूरे इलाके के लिए गौरव का विषय है। इस उपलब्धि पर यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने आदित्य यादव व उसके अभिभावकों को बधाई संदेश प्रेषित किया है। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने भी आदित्य यादव, उसके अभिभावक तथा सभी अध्यापकों को बधाई दी है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने भी आदित्य यादव को बधाई दी तथा अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 7-8 वर्षो से हम विद्यालय प्रांगण में एनडीए-एसएसबी की विशेष कोचिंग करवाते हैं। सेवानिवृŸा आर्मी ऑफिसर इन तैयारियों का हिस्सा होते हैं। समय-समय पर विषय-विशेषज्ञों को भी बुलाया जाता है तथा विद्यार्थियों से रू-ब-रू करवाया जाता है। उसी का सुपरिणाम आज आपके सामने है कि आदित्य हमारे विद्यालय का 18 वाँ सेना अधिकारी बनने जा रहा है जो हम सब के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होनें बताया कि एनडीए-एसएसबी की तैयारियों के साथ-साथ हम नीट, आई.आई.टी., एन.टी.एस.ई, क्लैट आदि की भी विशेष कोचिंग करवाते हैं। जिनके परिणाम आप सभी के सामने है। भविष्य में भी हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए निरन्तर उत्कृष्ट परिणाम देते रहने के लिए वचनबद्ध हैं

Comments


Upcoming News