मैच के दूसरे दिन मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया ने दी विराट को 'गार्ड आफ आनर'

Khoji NCR
2022-03-05 10:44:10

नई दिल्ली, । मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो पूरी टीम ने रोहित की अगुआई में विराट को 'गार्ड आफ आनर' दिया। आपको बता दें कि ये विराट के करियर का 100वां टेस्ट है। विराट से उम्म

द थी कि वो पहली पारी में शतक लगाकर इतिहास रचेंगे लेकिन वे केवल 45 रन ही बना पाए। उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने बोल्ड किया। हालांकि उन्होंने इस मैच में 8,000 रन पूरे कर लिए और सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में वे 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत ने पहली पारी रवींद्र जडेजा के नाबाद 175 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी। जडेजा ने इस मैच में कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा। अब वे 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी। जडेजा के अलावा हनुमा विहारी, आर अश्विन, रिषभ पंत ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। विहारी ने 58 रन, अश्विन ने 61 रन और पंत ने 96 रनों की पारी खेली। इस मैच में यदि भारत को दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली यदि इस मैच में शतक बना लेते हैं तो वे भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्ल्ड क्रिकेट में केवल 9 खिलाड़ी ही अपने 100वें मैच में ये कारनामा कर पाए हैं। एशिया में केवल जावेद मियांदाद और इंजमाम-उल-हक ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था। मोहाली टेस्ट से पहले विराट कोहली को इस खास मौके पर विशेष कैप से सम्मानित किया गया था। उन्हें ये सम्मान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों दिया गया था। इस मौके पर द्रविड़ ने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा था कि ये उनकी मेहनत का फल है। वो ये डिजर्व करते थे। इस खास मौके पर विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनका परिवार मौजूद था। इस मौके पर विराट ने बीसीसीआइ और अपने परिवार का धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News