मणिपुर में अब तक हुआ 47 फीसद से अधिक मतदान, वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता

Khoji NCR
2022-03-05 10:12:05

इम्फाल, मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से मणिपुर के 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से अब तक 47.16 फीसदी मतदान हो गया है।

तदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिल रही है। आज जिन 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। उनमें लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी) चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) सीटें शामिल हैं। दोपहर 1 बजे तक 47.16% मतदान हुआ मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.16% मतदान हुआ है। अब तक इन जिलों में हुआ इतना फीसदी मतदान चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक 32.68 प्रतिशत मतदान जिरीबाम में हुआ है। इसके बाद उखरूल में 30.66 प्रतिशत और थौबेल में 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, सबसे कम मतदान तामेंगलोंग में 20.41 प्रतिशत और सेनापति में 27.86 प्रतिशत हुआ है। साथ ही चंदेल के निर्वाचन क्षेत्र में 28.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 11 बजे तक 28.19 फीसदी मतदान मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी मतदान हुआ। खंगाबोक में मतदान केंद्र पर लगी लोगों की कतारें मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान जारी है। खंगाबोक में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदान के लिए युवाओं में दिखा उत्साह मणिपुर के थौबल जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग लगातार पहुंच रहे हैं। एएनएआइ से बातचीत के दौरान मतदाता ने बताया कि इस चुनाव में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। हम अधिक अवसरों के लिए मतदान कर रहे हैं। मणिपुर में सुबह 9 बजे तक हुआ 11.40 फीसदी मतदान मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 11.40% मतदान हुआ है। थोकचोम राधेश्याम सिंह ने की वोट की अपील भाजपा नेता थोकचोम राधेश्याम सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में जनता से मतदान की अपील की। साथ ही उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया पूर्व मुख्यमंत्री ने डाला वोट मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने थौबल के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

Comments


Upcoming News