कोरियावास का मेडिकल कॉलेज करेगा जिला में हेल्थ सेक्टर की बुनियाद को मजबूत : पुनिया

Khoji NCR
2022-03-04 13:00:55

मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण 30 अगस्त तक होगा पूरा रोड के दोनों तरफ बन रहे भवनों की टनल के जरिए होगी कनेक्टिविटी नारनौल । महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास में बन रहा मेडिकल कॉलेज आने वाले समय

ें यहां के हेल्थ सेक्टर बुनियाद को मजबूत करने का काम करेगा। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यह निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कही। डीसी ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद जिला महेंद्रगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के लिए आम आदमी तक गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो सकेगी। मुख्यमंत्री खुद इस प्रोजेक्ट का पिछले वर्ष दौरा कर चुके हैं। सरकार के इस अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा किया जाए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की जमीन के अंदर आ रहे पशुपालन विभाग के भवन को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्यवाही शुरू की जाए। इस मौके पर अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि लगभग 598 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य 30 अगस्त 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 76 एकड़ जमीन निश्चित की गई है। नारनौल कोरियावास रोड पर दोनों तरफ बन रहे इस प्रोजेक्ट को टनल के जरिए जोड़ा जाएगा ताकि आने जाने में रोड को क्रॉस ना करना पड़े। मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि यह मेडिकल कालेज सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओंं वाला कालेज होगा। इसमें कुल 880 बेड होंगे। इनमेंं 720 वार्ड बैड होंगे जबकि 100 आईसीयू बैड होंगे। इसमें 14 आपरेशन थियेटर होंगे। इसमें 40 स्पेशल बेड तथा प्राइवेट वार्ड में 20 बैड होंगे। डीसी ने बताया कि यह कॉलेज बेहतरीन लोकेशन पर है। इस कॉलेज का फायदा न केवल महेंद्रगढ़ जिले को बल्कि आसपास के जिलों को भी होगा। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के कार्यकारी अभियंता राकेश दीपक, जनरल मैनेजर रमेश कुमार राणा तथा क्वालिटी मैनेजर संदीप यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ये भवन बनेंगे नारनौल। कोरियावास मेडिकल कॉलेज के भवन को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। इसमें हॉस्पिटल ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा हॉल, जूनियर रेजिडेंट व सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग हॉस्टल, मोर्चरी एंड ऑटोप्सी, पुलिस स्टेशन, वेस्ट मैनेजमेंट बिल्डिंग, सब स्टेशन, कैंटीन, रेन बसेरा, सुलभ शौचालय,‌ गैस मैनीफोल्ड, श्मशान घाट, पंप रूम, गर्ल्स एवं इंटर्न हॉस्टल, बॉयज एंड इंटर्न हॉस्टल, डायरेक्टर रेजिडेंस तथा विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों के लिए भवन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार गेस्ट हाउस, शॉपिंग सेंटर, क्लब हाउस, बैडमिंटन स्केच कोर्ट, खेल सुविधा तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा।

Comments


Upcoming News