खेल उपलब्धियों के आधार पर एससी व सामान्य छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

Khoji NCR
2022-03-04 12:59:05

नारनोल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ 11 मार्च तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं आवेदन आवेदन करने वाला खिलाड़ी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए नारनौल

, 4 मार्च। हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर एससी स्कीम व सामान्य छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक खिलाड़ी 11 मार्च तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म विभाग की वेबसाइट हरियाणा र्स्पोट्स डॉट जीओवी डॉट इन से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने वाला खिलाड़ी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने बताया कि अंतरराष्टï्रीय, राष्टï्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभागिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृति के लिए खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियां 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ी आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सम्पूर्ण वांछित दस्तावेजों सहित दोहरी प्रति में 11 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी हरियाणा राज्य की ओर से राष्टï्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी अन्य जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ लगाने होंगे ये कागजात नारनौल। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां साथ लगानी होगी। इसके अलावा खिलाड़ी का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, डोमीसाइल, परिवार पहचान पत्र तथा बैंक अकाउंट, बैंक का आईएफएससी कोड सहित बैंक की पासबुक की प्रति साथ लगानी होगी।

Comments


Upcoming News