दादरी जिले के विकास के लिए रोडमैप तैयार, बजट में हलके को मिलेगा पुरा हक : राजदीप फौगाट

Khoji NCR
2022-03-04 12:55:19

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 मार्च, दादरी जिले के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी होने वाले आगामी बजट में दादरी हलके के लिए विशेष प्रावधान दिया जाए

ा। जिससे हलके के विकास को गति मिलेंगी। यह बात हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने गांव सावड़ में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने आज गांव सावड़ में गांव वासियों की समस्याओं की सुनवाई की और संबंधित अधिकारीगण को तुरंत समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण सभा को सम्बोधित करते हुए राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी हलके में गांव स्तर पर विकास कार्य लगातार जारी है। ग्रामीणों की परेशानियों और समस्याओं को दूर करने के लिए हम प्रयासरत है। गांव वासियों ने राजदीप फौगाट को गांव की सामूहिक समस्याओं से संबंधित एक मांगपत्र सौंपा। राजदीप फौगाट ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की आगामी बजट में दादरी हलके के ग्रामीण विकास के लिए बड़ा बजट जारी करवाया जाएंगा। गांव में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ जजपा नेता रामनिवास मिर्च, पवन शर्मा सावड़, गौरव चौबारला, जतिन गर्ग, देवेंद्र जोगी, दिलबाग, विष्णु वाल्मीकि, सनी वाल्मीकि, सूबेदार जगदीश, सुनील परमार, हिमांशु कौशिक, करण, अजय रंगा, रोहित गुजराण, हवलदार जितेंद्र, सतबीर फौजी, समे, धर्मवीर प्रधान, लखन, विशाल इत्यादी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News