सूरज ने अभिनय में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, युवा समारोह में प्राप्त किया पहला स्थान

Khoji NCR
2022-03-04 12:53:58

चरखी दादरी/भिवानी जयवीर फोगाट, 04 मार्च, वैश्य महाविद्यालय भिवानी मे आयोजित तीन दिवसीय युवा समारोह में भिवानी निवासी सूरज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रस्तुती पेश की। सूरज की

स अभिनय को लोगों ने काफी सराहा व उनको युवा समारोह का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी द्वारा वैश्य महाविद्यालय 22 से 24 फरवरी तक में आयोजित तीन दिवसीय युवा समारोह में वैश्य महाविद्यालय भिवानी के छात्र सूरज ने हिंदी नाटक नागमण्डल में अभिनय किया। उनके इस नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनय करते हुए चौ बंसीलाल विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम अभिनेता का खिताब अपने नाम किया। प्रसिद्ध नाटककार गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित व महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र यश केजरीवाल द्वारा निर्देशित नाटक नागमंडल में सूरज ने "अंधे बूढ़े" की भूमिका निभाई। उनके इस शानदार अभिनय ने यह खिताब हासिल किया। सूरज ने अपना खिताब अपने गुरु डाॅ० हरिकेश पंघाल को समर्पित करते हुए फिल्म जगत में काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डाॅ० हरिकेश पंघाल के साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्य संजय गोयल महाविद्यालय स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डाॅ० प्रोमिला दहिया सुहाग, युवा समारोह के सह संयोजक धीरज त्रिखा थिएटर के इंचार्ज रितेश गोयल नाटक के निर्देशक यश केजरीवाल सहित अपने माता पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस शानदार अभिनय के लिए काफी पसीना बहाया है व इसके लिए लंबे समय तक अभ्यास किया है। उन्होंने कहा कि सर्वोतम अभिनय का खिताफ मिलने के बाद उन्होंने महसूस किया है कि यदि आप लगातार एकाग्रचित होकर अभ्यास करें तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Comments


Upcoming News