रिषभ पंत मोहाली टेस्ट में शतक से चूके और धौनी व गावस्कर के इस खराब रिकार्ड की कर ली बराबरी

Khoji NCR
2022-03-04 12:28:57

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली, लेकिन वो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवां शतक लगा

े से सिर्फ चार रन से चूक गए।। पंत के बल्ले से ये पारी तब निकली जब भारत को एक बड़े स्कोर की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते जा रहे थे। रिषभ पंत ने इस मैच में तेज बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। पंत ने की गावस्कर के रिकार्ड की बराबरी रिषभ पंत भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज के स्कोर पर चौथी बार आउट हुए और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। गावस्कर अपने टेस्ट करियर में भारतीय धरती पर कुल चार बार नवर्स नाइनटीज का शिकार हुए थे। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले टाप 4 भारतीय- 6 बार- सचिन तेंदुलकर 4 बार- रिषभ पंत 4 बार- सुनील गावस्कर पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में नर्वस नाइनटीज का शिकार बने रिषभ पंत, धौनी की कर ली बराबरी रिषभ पंत अब तक टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं तो वहीं वो अपने छोटे टेस्ट क्रिकेट में करियर में पांच बार नाइनटीज पर आउट हुए हैं। साल 2018 में उनके साथ दो बार तो वहीं साल 2021 में तीन बार उनके साथ ऐसा हुआ था। भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान एम एस धौनी भी पांच बार नाइनटीज पर आउट हुए थे। अब पंत ने एम एस धौनी की इस मामले में बराबरी कर ली है। पंत टेस्ट में पांच बार हुए नाइनटीज पर आउट- 92 vs WI, राजकोट, 2018 92 vs WI, हैदराबाद, 2018 97 vs Aus, सिडनी, 2021 91 vs Eng, चेन्नई, 2021 96 vs SL, मोहाली, 2022

Comments


Upcoming News