आस्ट्रेलिया दौरे पर आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान कहा दुनिया में जाएगा कड़ा संदेश

Khoji NCR
2022-03-04 12:25:24

नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया दो दशक के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है जहां वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी। इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ फैसल हसनैन ने क

ा कि वो आस्ट्रेलिया टीम का शुक्रगुजार हैं और उनका पाकिस्तान में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा ""मैं और पाकिस्तान के लोग भी पैट कमिंस और पूरे ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत करते हैं। मैं पाकिस्तान का दौरा करने के उनके व्यक्तिगत फैसलों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। दोनों पक्षों में कई लोग हैं जिन्होंने कई महीनों में बहुत कोशिशें की और इस दौरे को संभव बनाया" इस मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग और आईसीसी के अध्यक्ष ज्योफ एलार्डिस ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे को अपना समर्थन दिखाने के लिए मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि आस्ट्रेलिया के इस दौरे से पूरे वर्ल्ड को कड़ा संदेश जाएगा। मुझे विश्वास है कि जब आस्ट्रेलिया टीम अपने वतन लौटेगी तो उनके साथ कई अच्छी यादें होंगी।" इस मौके पर ग्रीनबर्ग ने कहा कि दौरे से पहले आस्ट्रेलिया की टीम सुरक्षा को लेकर असमंजस में थी लेकिन यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था देख कर सारी आशंकाएं खत्म हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरे को शेन वाटसन से जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होंने कई खिलाड़ियों से सुरक्षा को लेकर बात भी की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई जानकारियां साझा की जिसके बाद इस दौरे को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह जागा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की एक पीढ़ी ने पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने का खिलाड़ी एश्टन एगर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। लेकिन जांच करने के बाद ये मामला सीरियस नहीं निकला। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कहा था कि वे और उनकी टीम यहां पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रावलपिंडी में पहले टेस्ट के बाद कराची में 12 मार्च से दूसरा टेस्ट जबकि 21 मार्च से लाहौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।

Comments


Upcoming News