बीजेपी अपना स्टैंड बताए कि उसकी सरकार होने पर भी नशा किसकी शह पर बढ़ रहा है : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-03-03 11:17:03

खोजी/सुभाष कोहली कालका। एक निजी पैलेस में कांग्रेस पार्टी ने कई स्थानीय अहम मुद्दों को लेकर पत्रकारवार्ता की। इस दौरान कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कई पहलुओं पर मुख्य रूप से अपनी बात रखी। इ

से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की पूर्व विधायक लतिका शर्मा की बयानबाजी पर सवाल उठाए। जिसमें वर्तमान विधायक प्रदीप चौधरी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं एस एस नन्दा, पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, सुशील गर्ग, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मान, रविन्द्र अरोड़ा, अजय सिंगला, कांग्रेसी युवा नेता हर्ष कुमार, महिंदर लाकड़ा, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, माया देवी, कुलविंदर शंटी, मोहिंदर वाल्मीकि आदि ने भी चर्चा की। विधायक प्रदीप चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी विधायक होने के नाते मैंने कभी लोगों की आवाज उठाने में कोई कसर नही छोड़ी। जब से राजनीति शुरू की, तब से हारे-जीते लेकिन कभी लोगों के बीच जाना नही छोड़ा। हम पर सवाल उठाने वाले अपनी कार्यप्रणाली पर भी थोड़ी सी नजर दौड़ा लें। जिन सड़कों पर काम होने पर दिसम्बर में चर्चा हो चुकी है, उनका श्रेय लेने की होड़ छोड़ दें। सरकार से जुड़े लोग भी जनता के काम करवाने में रुचि रखें। नशे को लेकर कालका बीजेपी अपना स्टैंड बताए की उसकी सरकार होने पर भी नशा किसकी शह पर बढ़ रहा है। आज क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूटी पड़ी हैं, युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है। धारा-7ए हटाई जाए, कॉलोनियों को मान्यता दी जाए, उनमें मूलभूत सुविधाएं दी जाए। जगह-जगह स्ट्रीट लाईटें खराब हैं, उन्हें बदला जाए। गर्मी दस्तक दे रही है, कालका-पिंजौर और मोरनी में पानी की अभी से व्यवस्था की जाए। स्कूलों में स्टॉफ की कमी दूर की जाए और बसों की दिक्कत को भी दूर किया जाए। लोगों से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय राजनीति चमकाने के काम बंद करें। जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार ने सत्ता संभाली तो उन्होंने जो उद्योग लगे हुए थे उन्हें भी बन्द करने का काम किया है। पहले सूरजपुर एसीसी बन्द की, अब अक्टूबर 2016 में एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट बन्द कर दिया। हमारे हल्के के लोग पड़ोसी राज्य हिमाचल पर रोजगार के लिए निर्भर हो गया है।

Comments


Upcoming News