नई दिल्ली, बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। उनकी नई फिल्म का नाम बेधड़क है। उन्होंने इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। करण जौहर ने अपने आधि
रिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म बेधड़क का पोस्टर रिलीज किया है। जिसके बाद करण जौहर और फिल्म के पोस्टर को ट्रोल किया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने करण जौहर को ट्रोल किया है। anmol.satsangi90 नाम के यूजर ने फिल्म बेधड़क के पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सस्ती स्टूडेंट ऑफ द ईयर।' instaprashaant ने कमेंट में लिखा, 'तीनों की शक्ल एक लग रही है, हुआ क्या है हि्दूस्तान के युवा को।' meetuaroraunfiltered ने लिखा, 'एक मूवी में 3 लड़के।' adidelanavya ने लिखा, 'नेपोटिज्म।' gigispen0410 नाम के यूजर ने लिखा, 'पहले धकड़, अब बेधड़क... ए नेपोटिज्म किड्स लॉन्च स्कीम।' dillu_desai ने लिखा, 'इसे टैलेंटेड एक्टर मिलते ही नहीं, वही घर जाकर बुलाके लाता है, स्टारकिड्स।' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर करण जौहर और उनकी फिल्म बेधड़क को ट्रोल किया है।
Comments