नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सैराट फेम डायरेक्टर नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है। मराठी भाषा की फिल्म सैराट अपने रॉ-ट
रीटमेंट और ईमानदार दृश्यों के लिए काफी चर्चित रही थी और मराठी में होने के बावूजद तमाम लोगों ने इसे सबटाइटल्स के साथ देखा था। सैराट ने नागराज मंजुले को इंडस्ट्री के सेंसिबल डायरेक्टर्स की जमात में खड़ा कर दिया, जिनकी फिल्में मनोरंजक होने के साथ सिनेमाई उत्कृष्टता के लिए भी जानी जाती हैं। नागराज ने अपनी सिनेमैटिक सेंसिबिलिटीज का सबूत प्राइम वीडियो की लॉकडाउन स्पेशल एंथोलॉजी फिल्म अनपॉज्ड- नया सफर की एक कहानी वैकुंठ को निर्देशित करके भी दिया, जिसमें उन्होंने खुद लीड रोल भी निभाया, जो एक डोम का था। नागराज की झुंड से भी वैसी ही उम्मीदें हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म की सहयोगी स्टार कास्ट में लगभग सभी नये चेहरे हैं। फिल्म की कहानी रिटायर्ड टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को लेकर एक फुटबाल टीम बनाता है। यह रियल लाइफ से प्रेरित फिल्म है। फिल्म को लेकर अब तक सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। अब तमिल सुपरस्टार धनुष ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद तारीफ की है। एक वीडियो में धनुष ने फिल्म का मास्टरपीस बताया है। धनुष की फिल्म मारन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। धनुष और अमिताभ, आर बाल्की की फिल्म शमिताभ में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे कलाकार का रोल निभाया था, जिसे तमाम कोशिशों के बाद भी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन जब वही कलाकार म्यूट धनुष की आवाज बनता है तो धनुष का किरदार सुपरस्टार बन जाता है। बता दें, इससे पहले आमिर खान ने भी झुंड की जमकर तारीफ की थी। आमिर ने झुंड देखने के बाद कहा था कि फिल्म उन्हें छोड़ नहीं रही है। अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म में सहयोगी किरदार निभाने वाले बच्चों की भी खूब तारीफ की थी। आमिर ने इन सभी को अपने घर आने का न्योता भी दिया था।
Comments