रोडवेज बसों की कमी से लोगों की दिक्कतों का समाधान करे सरकार : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-02-28 10:56:58

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि कालका क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बसों की कमी के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचन

में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी से अंबाला के लिए पहले 4-5 बसें चलती थी। लेकिन अब लोगों ने बताया कि एक-दो बस ही अंबाला शहर और कैंट के लिए चल रही हैं। ऐसे में लोगों का अम्बाला में व्यापारिक काम और शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्टूडेंट्स का आना जाना लगा रहता है। लेकिन बसों की इतनी ज्यादा किल्लत है कि लोग घंटों तक बस स्टॉप पर ही इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में मात्र 2 बसों के सहारे लोगों का सफर सीमित है और इसकी वजह से समय की भी बर्बादी हो रही है। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद रोडवेज ने बसों में भारी कटौती कर दी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी रोडवेज बस सर्विस नहीं होने की वजह से लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर आना जाना पड़ रहा है और इसके कारण लोगों को ज्याद किराया भी खर्चना पड़ रहा है। चौधरी ने कहा कि पंचकूला-चंडीगढ़ के लिए भी बस सर्विसेज कम है। ऐसे में यहां भी बसों की सर्विसेज बढ़ाई जाए और लेट नाईट भी रायपुररानी के लिए बस सर्विस चलाई जाए। क्योंकि काफी लोग लेट होने पर मजबूरी में परेशान होते है।

Comments


Upcoming News