'गंदी बात' की एक्ट्रेस ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति की तारीफ, वोलोदिमीर जेलेंस्‍की को बताया असली नेता

Khoji NCR
2022-02-28 10:42:35

नई दिल्ली, । रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है। जिसमें हर दिन कई जिंदगियां अपनी जान गंवा रही हैं और लाखों लोग पलायन करने को मजबूर हैं। यूक्रेन में हर दिन लाखों लोग घर और देश छोड़कर जा रहे

ैं। वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की अपने देश यूक्रेन को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है, जो उन्होंने देश छोड़ने से मना कर दिया है। रूस के साथ डट कर सामना कर रहे राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की बॉलीवुड अभिनेत्री नतालिया कोजीनोवा (Nataliya Kozhenova) ने तारीफ की है। नतालिया कोजीनोवा एक यूक्रेनियन हैं और वह एकता कपूर की बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात में एक्टिंग कर चुकी हैं। नतालिया कोजीनोवा ने सोशल मीडिया पर वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ की है। नतालिया कोजीनोवा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। नतालिया कोजीनोवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वोलोदिमीर जेलेंस्‍की यूक्रेन आर्मी की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह तस्वीर जंग के मैदान की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नतालिया कोजीनोवा ने खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह असली नेता हैं, जो बंकर में नहीं बैठे। यूक्रेन की महिमा, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की महिमा।' सोशल मीडिया पर नतालिया कोजीनोवा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि नतालिया कोजीनोवा साल 2019 में एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात के चौथे सीजन के चौथे एपिसोड में नजर आई थीं। सीरीज में उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। इसके अलावा नतालिया कोजीनोवा फिल्म अंजुना बीच, सुपर मॉडल, लव वर्सेस गैंगस्टर और द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Comments


Upcoming News