जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 28 को

Khoji NCR
2022-02-26 11:19:56

कृषि मंत्री जेपी दलाल सुनेंगे शिकायतें नारनौल, 26 फरवरी। कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशु पालन विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल 28 फरवरी को स्थानीय पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन

रिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से 11 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि उपमंडल अधिकारी (ना0) नारनौल से संबंधित एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़/उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग नारनौल से संबंधित एक, नगर परिषद नारनौल से दो, पुलिस विभाग से एक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नारनौल से एक, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़ का एक, मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक नारनौल से एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कनीना से एक, मुख्य डाकघर नारनौल/ जिला समाज कल्याण अधिकारी नारनौल से एक तथा नगर पालिका कनीना से एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मौहल्ला बड़का कुआ नारनौल के रामनिवास, गांव खैरोली की निहाली देवी, मोहल्ला आनंद नगर नारनौल का किशन लाल, मोहल्ला सिलाखाना नारनौल का विक्रम, गांव बास किरावर कि संजू, गांव छाजियावास का बलबीर, गांव गडानियां का विजयपाल, गांव सिरोही बहाली की कांता देवी, खंड कनीना के गांव रामबास का वेद प्रकाश, गांव स्याणा के रामेश्वर सिंह तथा गांव करीरा के कैलाश चंद का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News