भारत व श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया

Khoji NCR
2022-02-26 10:56:01

भारत और श्रीलंका तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ये मुकाबला शाम 7 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इ

मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है जो क्रिकेट फैंस के लिए निराश करने वाला है। दरअसल इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और संभावित रूप से इसकी वजह से खेल खराब हो सकता है। संभावना इस बात की भी है कि मैच कैंसल हो जाए या फिर मैच को बीच में ही स्थगित भी किया जाए। धर्मशाला में शुक्रवार देर रात आंधी आई थी और फिर शनिवार को लगातार बूंदाबांदी के बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर में बारिश की 100 प्रतिशत संभावना है और शाम को मौसम में सुधार होने के बावजूद, वर्षा की संभावना 58 प्रतिशत है। अब बारिश की संभावना की वजह से मैच में इसका बड़ा रोल हो सकता है और इससे परिणाम प्रभावित हो सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है जबकि तीसरा मैच इसी मैदान पर 27 फरवरी को यानी रविवार को खेला जाएगा।

Comments


Upcoming News