टेस्ट में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर इस दिग्गज बल्लेबाज को किया जाए प्रमोट, गावस्कर ने दी सलाह

Khoji NCR
2022-02-26 10:48:59

नई दिल्ली, । भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसका पहला मुकाबला 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। ये मैच भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि अब टीम में चेतेश्

र पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे और उनकी जगह अब नए खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में ये एक बदलाव का दौर है और यहां पर टीम इंडिया को काफी संभलकर अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे। अब पुजारा भारतीय टीम में नहीं है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए ये बड़ा विषय रहने वाला है कि किसे उनकी जगह नंबर तीन पर टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए। हालांकि इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाज हैं और इनके बीच इसे लेकर प्रतिद्वंदिता भी होगी। अब इन सारी बातों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि पुजारा की जगह टेस्ट में नंबर तीन की जगह अब विराट कोहली को भेजा जाना चाहिए। कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगभग एक दशक से भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गावस्कर ने टूडे ग्रुप के साथ बात करते हुए कहा कि इस वक्त आदर्श स्थिति को यही होगी कि कोहली को नंबर तीन पर आना चाहिए। इस नंबर पर आप अपने सबसे अच्छे बल्लेबाज को देखते हैं। रिकी पोंटिंग नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते थे तो वहीं जो रूट नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज में वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। कोहली में वो क्षमता है कि अगर शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो वो नई गेंद को टेकल कर सकते हैं। वहीं अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिलती है तो वो उस लय को जारी रख सकते हैं। इस वजह से कोहली का नंबर तीन पर आना आइडियल होगा। वहीं गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर कोहली इस नंबर पर नहीं आते हैं तो हनुमा विहारी इसके लिए काफी अच्छे विकल्प होंगे।

Comments


Upcoming News