योग में हरियाणा को नंबर-1 बनायेंगे योगासना के खिलाड़ी।

Khoji NCR
2022-02-25 10:59:56

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। अप्रैल में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार योगासना सपोर्ट्स खेल के रूप में नजर आएगा। हरियाणा के खेल विभाग में इसकी तैयारी चल रही है। इसी के

लते खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हरियाणा आयोजक राज्य के कोटा के अंतर्गत योग के खिलाड़ियों के अभ्यास व चयन हेतु प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप 28 फ़रवरी तक चलेगा। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन व योगासना फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने 6 दिवसीय योगासना कोचिंग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस शुभारंभ समरोह में हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, हरियाणा योग आयोग के सदस्य रोशन लाल, एडिशनल डायरेक्टर स्पोर्ट्स लक्ष्मी पंत, जिला खेल अधिकारी अमरजीत, योग कोच मनोज, हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश नारंग एवं कार्यालय सचिव कोमल, आयुष विभाग से राज्य समन्वयक डॉ राजकुमार, जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पंचकूला के अध्यक्ष रितेश बंसल व उनकी पूरी टीम तथा मुख्य रूप से मिनिस्ट्री ऑफ़ कनाडा के योग डायरेक्टर डॉ अमन सूद उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को आने वाले खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये देते हुए और स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्व बताते हुए डॉक्टर आर्य ने कहा की योगासनों के साथ-साथ सभी खिलाड़ी प्राणायाम, ध्यान, अभ्यंग का भी प्रतिदिन अभ्यास करें। स्पोर्ट्स विभाग के निदेशक पंकज नैन व भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए डॉ जयदीप आर्य ने बताया की खेल विभाग को योगासना खेल को प्रचारित करने का दायित्व सौंपा गया है। योगासना को अब खेल के रूप में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और आने वाले समय में योगासना के खिलाडी एशियाई खेल, कामनवेल्थ, व ओलंपिक्स में भी नजर आएंगे।

Comments


Upcoming News