रोटरी के 117वें जन्मदिन के अवसर पर उपस्थितजनों को रोटरी के बारे मे करवाया अवगत।

Khoji NCR
2022-02-25 10:58:18

खोजी/नीलम कौर कालका। रोटरी का 117वां जन्मदिन आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका में हर्षोल्लास ओर उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रोटरी के बारे मे अवगत करवाना, गर्ल एम्पावरमें

किशोर स्वास्थ्य देखभाल पर चर्चा-परिचर्चा बेटियों के साथ करना था। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। रोटेरियन प्रदीप कुमार ने रोटरी की स्थापना कार्यप्रणाली और रोटरी की विभिन्न योजनाओ में रोटरी के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब पिंजोर हिल्स की महिला प्रधान रोटेरियन शशि गुप्ता ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने, लक्ष्य निर्धारित करने तथा जीवन मे आत्मविश्वास से बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सभी शक्तियाँ दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती आपके अंदर हैं। आवश्यकता केवल उन्हें पहचानने व बाहर लाने की है। विशेष रूप से आमंत्रित गेस्ट अधिवक्ता डॉ. संगीता शोरी ने समाज मे फैली बुराइयों को जैसे कि दहेज प्रथा, एसिड आक्रमण, लैंगिक भेदभाव, किशोर अवस्था में शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल जैसे विषयों पर सरल और सहज भाव से चर्चा की। किशोरावस्था की समस्याएं एवं समाधान पर भी बात की गई। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के लिए कुछ अतिआवश्यक निर्देश दिए गए। इस सेमिनार में रोटेरियन मुनीश उप्पल, नवीन गुप्ता, दीप्ति दुआ, ललिता मेहरा, अरुणा कांडा, अशोक अरोड़ा उपस्थित थे। कक्षा ग्यारहवीं ओर बारहवीं की लगभग 100 बेटियों ने भाग लिया। अंत मे सभी बेटियों को सेनेटरी पैड और खाद्य सामग्री बाँटी गयी। रोटेरियन सुनयना प्रोजेक्ट चेयरपर्सन थी। सेक्रेट्री रोटेरियन दलजीत मेहरा ने सबका धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News