डीसी ने किया नप में स्थापित सूचना एवं संग्रह केंद्र का निरीक्षण

Khoji NCR
2022-02-25 10:57:29

नागरिक 28 फरवरी तक कराएं दावे व आपत्ति : पूनिया नारनौल 25 फरवरी। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने आज नगर परिषद नारनौल में स्थापित सूचना एवं संग्रह केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उ

्होंने मतदाता प्रारंभिक प्रकाशन सूची के लिए आने वाले दावे व आपत्तियों के बारे में दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि नगर परिषद नारनौल की सभी वार्डों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है। कोई भी नागरिक 28 फरवरी तक प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर अपने दावे व आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के निर्देशानुसार नगर परिषद नारनौल की सभी 31 वार्डों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है। अब इस सूची के संबंध में अगर किसी नागरिक को आपत्ति है तो वह तहसील कार्यालय नारनौल स्थापित मतदाता सूचना एवं संग्रह केंद्र तथा नगर परिषद कार्यालय में स्थापित सूचना एवं संग्रह केंद्र में जाकर अपना दावा पेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि बूथ वार और वार्ड वार मतदाताओं के वितरण के संबंध में प्रत्येक दावे और आपत्ति का निपटान किया जाएगा और निर्धारित फॉर्म ए और बी में रिवाइजिंग अथॉरिटी को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फॉर्म-ए में उन आवेदकों द्वारा दावा दायर किया जाएगा जो अपना नाम शामिल करना चाहते हैं, अपनी प्रविष्टियों में सुधार करते हैं या मतदाता सूची में अपने नाम किसी अन्य वार्ड में स्थानांतरित करते हैं। फार्म जिला की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म-बी में उन आवेदकों द्वारा आपत्तियां दायर की जाएंगी, जो किसी के नाम को शामिल करने पर आपत्ति करते हैं या मतदाता सूची से नामों को हटाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि केवल वे व्यक्ति ही मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए अपना दावा दायर कर सकते हैं जिनका संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका की विधानसभा मतदाता सूची में नाम दर्ज है तथा इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 1 पर, वार्ड नंबर 4, 5 व 6 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 2 पर, वार्ड नंबर 7, 8 व 9 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 3 पर, वार्ड नंबर 10, 11 व 12 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल नंबर 4 पर तथा वार्ड नंबर 13, 14 व 15 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल नंबर 5 पर दावे व आपत्ति जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 16, 17 व 18 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 6 पर, वार्ड नंबर 19, 20 व 21 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 7 पर, वार्ड नंबर 22, 23 व 24 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 8 पर, वार्ड नंबर 25, 26 व 27 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 9 पर, वार्ड नंबर 28 व 29 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 10 पर तथा वार्ड नंबर 30 व 31 में आने वाले नागरिक काउंटर टेबल संख्या 11 पर 28 फरवरी तक दावे व आपत्ति जमा करवा सकते हैं।

Comments


Upcoming News