नई दिल्ली, । सीरियल बालिका वधु से घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता विक्रांत मैसी ने छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपने अभिनय का लोहा मंगवाया। कभी सेकेंड एक्टर के तौर पर सीरियल्स और फिल्मों में क
म करने वाले विक्रांत मैसी आज कई फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर चुके हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री शीतल ठाकुर से शादी की। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब अपनी शादी के बाद शीतल अपने नए घर यानी की अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं, जहां उनका बहुत ही शानदार तरह से स्वागत हुआ। ससुराल में हुआ शानदार स्वागत शीतल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शीतल ने कैप्शन में लिखा, 'होमकमिंग'। पहली तस्वीर में वह जहां अपने नए घर में पति विक्रांत मैसी के साथ गृह प्रवेश कर रही हैं, तो वही अन्य तस्वीर में वह कार में बैठी कभी अपनी सेल्फी ले रही हैं, तो कभी अपने पति विक्रांत के साथ प्यार भरी सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं। गृह प्रवेश के साथ-साथ शीतल ठाकुर ने अपनी पहली रसोई भी बनाई, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए सूजी का हलवा बनाया और उसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए शीतल ठाकुर बहुत ही प्यारी लग रही हैं। 6 साल तक किया एक-दूसरे को डेट विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर एक-दूसरे को साल 2015 से डेट कर रहे हैं, लेकिन साल 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकारा। 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2019 में सगाई की। आपको बता दें कि इन दोनों की मुलाकात ऑल्ट बालाजी के शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के दौरान हुई थी। वही से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 18 फरवरी साल 2022 में इन दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इन दोनों की शादी काफी प्राइवेट तरह से हुई, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के अपने खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया। विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर मुंबई लौट चुके हैं, जहां एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया। इन दोनों ने अपनी शादी की कई अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अपने फैंस का उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। विक्रांत मैसी के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह साल 2022 में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म 'यार जिगरी' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अमित सिंह कर रहे हैं। इसके अलावा वह मुम्बईकर और फॉरेंसिक जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
Comments