श्रीलंका के इस पूर्व आलराउंडर ने कप्तान रोहित को लेकर दी प्रतिक्रिया, तारीफ में कही ये बातें

Khoji NCR
2022-02-25 10:38:23

नई दिल्ली, श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 62 रन से जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी हर तरफ से

र्चा में है वो चाहे भारत के हों या विपक्षी टीम के सब एक सुर में रोहित की तारीफ कर रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम श्रीलंका के पूर्व आलराउंडर रसेल अर्नोल्ड का है जिन्होंने रोहित के बारे में कहा है कि वे टीम को सामने से लीड करते हैं और आगामी वर्ल्ड कप के विजन को लेकर साथी खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते हैं। अर्नोल्ड ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जल्दी बाहर निकल जाने के बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई और उसके बाद भारतीय टीम अलग ही रंग में नजर आ रही है। आपको बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जब से रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली है तब से भारत एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने पिछले साल पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया और फिर इस महीने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर क्लीन स्विप किया था। अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे है। अर्नोल्ड का मानना है कि रोहित की कप्तानी में ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया शुरूआती 10 ओवर में ज्यादा आक्रमक तरीके से बैटिंग करेगी। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में यही देखने को मिला जब रोहित और ईशान ने 10 ओवर में 100 रन जोड़ लिए थे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी टीम के लिए डिफरेंट अप्रोच टीम के लिए बेहतर साबित होता है और भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद इसकी जरूरत भी थी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में ज्यादा उम्मीदों के दबाव के चलते अच्छा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की गहराई रोहित के काम को आसान बना देती है।

Comments


Upcoming News