श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा, यह काम करने के लिए बुमराह को की थी रिश्वत देने की कोशिश

Khoji NCR
2022-02-25 10:36:11

नई दिल्ली,। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर पर मध्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी है। श्रेयस

को टी20 वर्ल्ड कप 2021 कि टीम में जगह नहीं मिली थी ऐसे में उनके पास एक बड़ा मौका है कि वो अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी दावेदारी पेश करें जो आस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर को आइपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर का कप्तान बनाया गया है और उन्हें इन दिनों भारतीय टीम में टी20 मुकाबलो में कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 28 गेंदों पर तेजी से नाबाद 57 रन बनाकर भारतीय टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया था। इस मैच में भारत को 62 रन से जीत मिली। इस मैच में भारत की जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने एक बड़े ही दिलचस्प वाकये का जिक्र किया और बताया कि वो इस मैच के अंतिम के ओवर्स में अपना हाथ घुमाने के लिए (गेंदबाजी करने के लिए) उत्सुक थे और उन्होंने उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को गेंद देने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में श्रेयस ने कहा कि 16वें ओवर के आसपास जब वो रोहित शर्मा के पास गए तो उन्होंने बुमराह को पहले ही बता दिया था कि ये ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत है। मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन ये मेरे काम नहीं आया (हंसते हुए)। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के आखिरी कुछ ओवर्स में रोहित शर्मा मैदान से बाहर थे और ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने अंत तक कप्तानी की थी। भारत ने इस मैच में पांच फ्रंट लाइन गेंदबाजों के साथ 7 बालर्स को आजमाया था। दीपक हुडा और वेंकटेश अय्यर को भी कुछ ओवर्स गेंदबाजी करने को मिले थे। हालांकि श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वैसे उन्होंने पिछले महीने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन ओवर गेंदबाजी की थी।

Comments


Upcoming News