T20I में नंबर तीन पोजीशन पर विराट कोहली के बैकअप के लिए कौन है बेस्ट, पूर्व भारतीय बैटिंग कोच ने बताया नाम

Khoji NCR
2022-02-25 10:32:35

नई दिल्ली, भारत इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को 62 रन से जीत मिली थी और भारत की जीत में ईशान किशन व श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी का जब

रदस्त योगदान रहा। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान 5 चौके व 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने नंबर तीन पर जिस तरह की बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ थी। अब श्रेयस अय्यर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का मानना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर तीन पर ग्रुम कर रही है जहां पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं। संजय बांगड़ का मानना है कि नंबर तीन के लिए श्रेयस अय्यर विराट कोहली के अच्छे विकल्प हैं और वो किसी मैच में इंजर्ड हो जाते हैं या फिर नहीं खेलते हं तो श्रेयस उनकी जगह ले सकते हैं। कोहली को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था और इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वो आखिरी टी20 मैच में नहीं खेले थे। अय्यर को कोहली की जगह दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों पर 25 रन जबकि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए थे। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए संजय बांगड़ ने श्रेयस अय्यर को टी20 में नंबर तीन पर विराट कोहली का सबसे शानदार बैकअप करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत होता जा रहा है। श्रेयस अय्यर को लगातार नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है। इसलिए भगवान न करे अगर विराट कोहली किसी मैच में चोटिल हो जाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह नंबर 3 पर एक बहुत अच्छा विकल्प बन सकते हैं और शायद यही है। जहां टीम प्रबंधन की निगाहें श्रेयस अय्यर पर टिकी हैं।

Comments


Upcoming News