नई दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद अब अप्रैल से दिल्ली में सामान्य रूप से स्कूलों को संचालन होगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई दिल्
ी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बाबत दिल्ली सरकार की ओर से जल्द ही आधिकारिक रूप से ऐलान भी किया जा सकता है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला हुआ, लेकिन शर्त यह है कि कोरोना के मामले बेहद कम होने चाहिए। कहा जा रहा है कि कोरोना के मामलों में कमी आई तो अप्रैल से पूरी तरह से और सामान्य रूप से स्कूलों को खोला जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों का संचालन 14 फरवरी शुरू हुआ था, जबकि इससे पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ था। कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद थे। नवंबर 2021 में नर्सरी से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन वायु प्रदूषण और ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से इन्हें बंद कर दिया गया था। कक्षा शुरू करने से पहले हुई गतिविधियां- दिल्ली स्कूल खुल चुके हैं। इससे पहले पहले दिन यानी 14 फरवरी को छात्रों को खुशनुमा माहौल देने के लिए गतिविधियां कराई गई। इसमें किसी स्कूल में ये गतिविधियां प्रार्थना सभा के दौरान हुई तो किसी में कक्षाओं में। ज्यादातर स्कूलों में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए प्रार्थना सभा स्थगित थी। राजेंद्र नगर स्थित मानव स्थली स्कूल में छात्रों के लिए कक्षा शुरू करने से पहले शिक्षिका ने छात्रों को एक्सरसाइज कराई। छात्रों ने अपनी-अपनी मेज और कुर्सी के समीप खड़े होकर 15 से 20 मिनट तक एक्सरसाइज की। इसके बाद कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए कक्षा संचालित की गई। स्कूल में पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम होने से आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाई हुई।
Comments