तावडू में लंदन से आए युवक सहित संपर्क में आए 8 लोगों की कोविड की जांच की गई।

Khoji NCR
2020-12-24 11:47:38

तावडू, : उपमंडल के गांव झामूवास में 1 व्यक्ति लंदन से आया । स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन द्वारा सांझा की गई जानकारी पर त्वरित संज्ञान लेते हुए युवक के घर पहुंची। कोरोना के नए स्ट्रेन को

ेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने पिछले पंद्रह दिनों के दौरान यूके से आए लोगों पर कड़ी निगरानी के साथ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि युवक 11 दिसंबर को तावडू आया था जहां पहले ही उसकी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही कोविड-19 जांच हो चुकी है। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। फिर भी कोरोना के नए स्ट्रेन को गंभीरता से लेते हुए युवक को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है, जो 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इस बारे में जब युवक के पिता से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग किया जा रहा है। उनके लडक़े में किसी भी प्रकार के कोई कोविड के लक्षण नहीं है, वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। गुरूवार को भी युवक सहित उसके संपर्क में आए सभी सगे-संबधियों के कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग करा दी गई है। गांव मौहम्मदपुर अहीर की चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चेताली ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ युवक के पहुंच सभी सदस्यों सहित उनके संपर्क में आए कुल 8 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। फिलहाल युवक सहित किसी में भी कोई कोविड लक्षण नहीं दिखाई दिए।

Comments


Upcoming News