हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं। उनको यह दुनिया छोड़े चार साल हो चुके हैं। श्रीदेवी का 24 फरवरी साल 2018 को दुबई में निधन हो गया था। आज उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी है
। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों ने दिग्गज अभिनेत्री को याद किया है। साथ ही उनके साथ बिताई यादों को भी शेयर किया है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी श्रीदेवी को याद किया है। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने श्रीदेवी की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान आलिया भट्ट ने श्रीदेवी की ओर से उनके लिए कही बातों को याद किया है। अभिनेत्री ने दिवंगत अदाकारा को याद करते हुए कहा, 'मैं श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन बचपन से रही हूं और आज भी हूं और उनसे जुड़ी हुई मेरी कुछ यादें है जो मैं कभी नहीं भूल सकती'। आलिया भट्ट ने आगे कहा, 'मेरी एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी और श्री देवी जी मुझसे यशराज में मिली तो उन्होंने मुझे गले लगाकर कहा कि आलिया तुम एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन हो।' आलिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, 'श्रीदेवी जी का यह कॉम्पलिमेंट मैं कभी नही भूल सकती। आज भी इस बात को याद करते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो रहे है। वह मेरी आईडियल थी और हमेशा रहेंगी।' आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की अचानक मौत ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। पूरा बॉलीवुड इस खबर से करीब एक हफ्ते तक सदमे में था। श्रीदेवी के फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे थे तो वही दूसरी तरफ श्रीदेवी की मौत पर सवाल खड़े होने लगे और उनकी मौत से जुड़ी कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं। हालांकि इन तमाम खबरों के बीच श्री देवी के पति बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट शेयर कर बताया कि श्री देवी की मौत दुबई के होटल के बाथरूम में बाथ टब में डूबने से हुई थी यह एक एक्सीडेंट था और वह उस वक्त श्रीदेवी के साथ होटल के कमरे में थे। हालांकि इस ऑफिशियल स्टेटमेंट के बाद श्रीदेवी की मौत पर फैल रही तमाम तरह की खबरों पर उनके परिवार की तरफ से जबाब मिल गया लेकिन श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह की कहानियां किस्से सोशल मीडिया पर चलते रहे। श्रीदेवी के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत कम लोगों से मिलती-जुलती थीं और उनका पर्सनल छोटा सा फ्रेंड सर्कल था। उनके करीबी बहुत कम लोग थे जिनके साथ वह अक्सर पार्टी करती थीं। श्रीदेवी को चाहने वाले आज भी उनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं।
Comments