तावडू, : उपमंडल के गांव हसनपुर की टीम ने इंडियन स्पोर्ट्स फेडेरेशन के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिला
डिय़ों के गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि गोवा के आरपोरा शहर में गत 18 से 2० दिसंबर के बीच आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में देश की लगभग 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल दिल्ली व गुरूग्राम (हरियाणा) के बीच हुआ। जिसमें हरियाणा की ओर से उपमंडल के गांव हसनपुर की टीम ने दिल्ली की टीम को 25 के मुकाबले 21 अंकों से हरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कप्तान आशीष सहरावत ने बताया की टीम की इस उपलब्धि का सारा श्रेय उनके कोच संजीत कुमार को जाता है। जिन्होंने दिन रात एक कर टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किए। टीम के अन्य खिलाडिय़ों सचिन सहरावत, रोहित सहरावत, तरूण सहरावत, शिवम, जतिन यादव आदि के बेहतर प्रदर्शन से जीत सुनिश्चित हो पाई। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने भी कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें बधाई देकर हौंसला बढ़ाया।
Comments