कभी भी जुए, तंबाकू या शराब का विज्ञापन नहीं किया, मेरे फोटो का गलत इस्तेमाल दुखद : सचिन तेंदुलकर

Khoji NCR
2022-02-24 09:48:44

मुंबई, । टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी जुए, तंबाकू या शराब का विज्ञापन नहीं किया और लोगों को गुमराह करने के लिए तस्वीर क

इस्तेमाल करते हुए देखने से उन्हें काफी दुख हुआ है। सोशल मीडिया पर कैसिनो का विज्ञापन करते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद तेंदुलकर का यह स्पष्टीकरण आया है। हालांकि, मास्टर ब्लास्टर ने स्पष्ट किया है कि वह इसमें कानूनी कार्रवाई का भी सहारा लेंगे। तेंदुलकर ने ट्विटर पर आधिकारिक बयान में कहा, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें एक मार्फ्ड फोटो की मदद से मुझे एक कैसीनो का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुए, तंबाकू या शराब का समर्थन नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी फोटो का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। मेरी कानूनी टीम आवश्यक कार्रवाई करेगी, लेकिन मुझे लगा कि मेरे लिए यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।' तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और आज तक वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकार्ड भी है। उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 100 शतक लगाए। 2019 में तेंदुलकर आइसीसी हाल आफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय बने। 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया। वह बहुत जल्द देश के सबसे चहते क्रिकेटर बन गए। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 34 हजार 357 रन बनाए। इटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रना बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं। सचिन उनसे 6,000 रन आगे हैं।

Comments


Upcoming News