राहुल, बुमराह व पंत को भविष्य के कप्तान के तौर पर किया जाएगा तैयार, रोहित ने बताया क्या होगी उनकी भूमिका

Khoji NCR
2022-02-23 11:13:47

नई दिल्ली, टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को टीम में लीडर के तौर पर देखा जाता है। पिछले हफ्ते रोहित को टेस्ट कप्तान घोषित किय

ा गया था। तब चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि प्रबंधन रोहित को भविष्य के कप्तान को तैयार करते देखना चाहता है। अब रोहित ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वे राहुल,बुमराह और पंत को भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार होने में कैसे मदद करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 से पहले प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरी भूमिका उन्हें हर चीज बताने की नहीं होगी। वे सभी काफी परिपक्व हैं। बस उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनके आसपास रहने की आवश्यकता है। मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी। इस तरह हम भी यहां तक पहुंचे हैं। हमें किसी और ने तैयार किया है। यह एक स्वभाविक प्रक्रिया है। इससे हर कोई गुजरता है।' रोहित ने आगे कहा, 'अगर बुमराह, राहुल और पंत की बात करें, तो भारत की सफलता में उनकी बड़ी भूमिका है। उन्हें लीडर के रूप में भी देखा जाता है। उनके कंधों पर जो जिम्मेदारी है उसे वे समझते हैं, लेकिन हम उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते क्योंकि वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम बस यही चाहते हैं कि वे खेल का आनंद लें और कौशल का प्रदर्शन करें। वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रोहित ने कहा, 'मैं कैसे आगे बढ़ना है इसे लेकर पूरी तरह स्पष्ट हूं। जाहिर है, वर्कलोड को मैनेज करना सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि सभी के लिए अहम होगा। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हमें बस इस बात से सावधान रहने की जरूरत है कि हम खिलाड़ियों का इस्तेमाल कैसे करते हैं? हम उन्हें कैसे रोटेट करते हैं और हम उन्हें कैसे ब्रेक देते हैं। हम इसे प्रबंधित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम आगे बढ़ने के लिए एक रोडमैप बनाने की कोशिश कर रहे हैं।' रोहित ने आगे कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है। कोई समस्या नहीं है। मैं हर मैच खेलने के लिए उत्सुक हूं। वर्कलोड मैनेजमेंट की बात करें तो आप इसे दिन-ब-दिन लेते हैं। यदि आपके पास ब्रेक लेने का अवसर है, तो आप ब्रेक लें। फिलहाल सबकुछ ठीक दिख रहा है।'

Comments


Upcoming News