युवराज सिंह के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने दिया जवाब, कहा- कैंसर से जंग जीतना दुनिया के लिए प्रेरणा

Khoji NCR
2022-02-23 11:12:33

नई दिल्ली, भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक भावुक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित ह

ोते देखा है। 304 वनडे मैचों के अनुभवी युवराज ने कोहली के साथ मैदान पर और बाहर की कई बातचीत के बारे में बताया। दोनों 2014 में भारतीय टीम और आइपीएल फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरबीसी) के लिए एक साथ खेले हैं। अब कोहली ने उनके पत्र का जवाब दिया है। कोहली ने ट्वीट करके कहा, 'युवी पा इस प्यार के लिए धन्यवाद। कैंसर से जंग जीतना क्रिकेट ही नहीं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रेरणा है। आप हमेशा उदार रहे हैं और अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करते रहे हैं। मैं आपके लिए खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे। रब रखा।' गौरतलब है कि कोहली ने हाल ही में टेस्ट इतिहास में चौथे सबसे सफल कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया, जिसमें उन्होंने 68 में से 40 मैच जीते। 40 टेस्ट खेलने वाले युवराज ने बताया कि कैसे कोहली ने अपनी कड़ी मेहनत से देश के कई खिलाडि़यों को प्रेरित किया।युवराज ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के छोटे लड़के (विराट कोहली) को मैं अपने विशेष जूते समर्पित करना चाहता हूं। वह कप्तान के रूप में अपने करियर का जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने दुनियाभर में लाखों प्रशंसकों को मुस्कान दी है। मुझे आशा है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें, खेलें आप जिस तरह से करते हैं और देश को गौरवान्वित करते रहे। विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा खिलाड़ी से (जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे) अब आप खुद एक लीजेंड हैं, जिन्होंने देश का नेतृत्व किया। मैदान पर आपका अनुशासन, जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित किया है।' युवराज सिंह ने 33 वर्षीय कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल में सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक के रूप में वह अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह आपको अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए और भी उत्साहित करता है। आप एक महान कप्तान और एक शानदार नेतृत्वकर्ता रहे हैं। मैं आपसे रनों का पीछा करते हुए कई और बेहतरीन पारियों की उम्मीद कर रहा हूं।'पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान युवराज ने कोहली को गोल्डन बूट का एक विशेष संस्करण भी भेंट किया। युवराज ने अंत में लिखा, 'मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। अपने भीतर आग हमेशा जलती रहने देना। तुम एक सुपरस्टार हो। तुम्हारे लिए एक खास गोल्डन बूट। अपने देश को यूं ही गौरवान्वित करते रहो।'

Comments


Upcoming News