सोहना/ बाबू सिंगला गुरुग्राम मार्ग स्थित के आर मंगलम विश्वविद्यालय में 21 फरवरी को कुलपति प्रोफेसर डॉ सी एस दुबे की अध्यक्षता में प्रोफेसर (डॉ) अरुण गर्ग (संकाय अध्यक्ष - स्कूल ऑफ़ मेडिकल एंड अल
एड साइंसेज), डॉ गुरबीर एस खेड़ा, डॉ क़िरन बाला एवं डॉ विनित दहिया ने दीप प्रज्वलित कर अंतर-विश्वविद्यालय जश्न -ए-ग़ज़ल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने अपनी मधुरमय आवाज़ में ग़ज़लो की प्रस्तुति दी. जूरी समिति सदस्य विख्यात ग़ज़ल गायक नवदीप (प्रबंधक एच डी ऍफ़ सी लाइफ- सोनीपत), प्रोफेसर रोहित दत्त एवं प्रोफेसर अरुण गर्ग ने प्रतिभागियों में से के आर मंगलम विश्वविद्यालय के ऋत्विक को प्रथम पुरस्कार, जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के लोकेश को द्वितीय पुरस्कार एवं के आर मंगलम विश्वविद्यालय के चेतक और उपासना को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
Comments