चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 19 फरवरी, दादरी जिले में करोड़ो रुपए की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। आगामी माह जारी होने वाले बजट में भी दादरी जिले के विकास को गति देने के लिए अनेक बड़ी घोषणाएँ हो
गी। प्रदेश की मौजूदा जजपा-भाजपा सरकार ने दादरी जिले के विकास के लिए वचनबद्ध है। निश्चित तौर पर दादरी जिला विकास के दृष्टिकोण से अव्वल स्थान पर स्थापित होगा। यह बात हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने गांव निमली में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। फौगाट ने गांव निमली में गांव वासियों की समस्याओं की सुनवाई कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। निमली गांव वासियों ने बाबा सोमनाथ मंदिर तक रास्ता निर्माण के लिए बजट जारी करने पर राजदीप का आभार व्यक्त किया। गांव वासियों ने राजदीप फौगाट को गांव की सामूहिक समस्याओं को पुरा करने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा। इसके अलावा गांव की डिस्पेंसरी का जीर्णोद्धार करने की मांग ग्रामीणों ने राजदीप से की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी हल्के में विकास कार्यों के लिए अनेक परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। हल्के के विकास के लिए वो सदैव तत्पर है। उनके द्वारा सौंपी गई सभी मांगों को भी शीघ्र पुरा करवा दिया जाएंगा। हल्के के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएंगी। चेयरमैन राजदीप फौगाट ने गांव वासियों को आश्वासन दिया की डिस्पेंसरी का नवीनीकरण का कार्य अगले दो दिन में प्रारंभ करवा दिया जाएंगा। इस अवसर पर जजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास मिर्च, शास्त्री निमली, नरेश जांगड़ा कालु, निवर्तमान सरपंच त्रिलोक सिंह, पुर्व सरपंच चांद राम, होशियार सिंह, दयानंद सिंह, नत्थु, जयबीर, रणबीर, जगदीश, मांगेराम, नारायण, रामोतार, जयभगवान, रामचंद्र प्रजापत, तेजराम, रमेश शर्मा इत्यादी उपस्थित थे।
Comments