राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए 15 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित : महावीर कौशिक।

Khoji NCR
2022-02-21 10:38:24

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक

वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियों नामतः संस्थागत, व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केंद्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान/संगठन जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार, व्यावसायिक श्रेणी के तहत व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना/पोस्टर डिजाइनिंग/गायन या किसी भी रूप में काम करना है और जिनका राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो/पोस्टर बनाना व गायन है, इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागी को पेशेवर श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एमेच्योर श्रेणी के तहत वे व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत करने के लिए शौकिया तौर पर वीडियो बनाते हैं, पोस्टर डिजाइन व गायन करते हैं, परंतु उनकी आय का प्रमुख स्रोत कुछ और है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम एवं शर्ते दी गई हैं।।प्रतिभागी 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ voter-contest@eci.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

Comments


Upcoming News