भारत से व्यापार बहाल करना चाहता है पाकिस्तान, इमरान खान के सलाहकार ने कहा- यही पाक के हित में

Khoji NCR
2022-02-21 10:31:18

लाहौर, । पूरी दुनिया में मदद लेने का कटोरा लेकर घूम रहा पाकिस्तान अब भारत से व्यापार संबंध बहाल करने का सपना देख रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद अब चाहत

हैं कि भारत के साथ उसके व्यापारिक संबंधों को बहाल किया जाए। अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से भारत से पाकिस्तान ने व्यापारिक संबंध निलंबित कर दिए थे। डान न्यूज के अनुसार मीडिया से बातचीत में अब्दुल रज्जाक दाऊद ने मीडिया से कहा कि इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है कि भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को बहाल किया जाए। यह दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। पीएम इमरान को कपड़ा, उद्योग, उत्पादन और निवेश के मुद्दों पर सलाह देने वाले दाऊद का कहना है कि वाणिज्य मंत्रालय भी भारत से व्यापार करने का इच्छुक है। और मेरा मानना है कि अब भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते फिर से बहाल कर देने चाहिए। भारत से व्यापार करना सभी के लिए बहुत फायदेमंद है, खासकर पाकिस्तान के लिए यह बहुत ही लाभकारी है।दाऊद के इस बयान के बाद पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंध आंशिक रूप से बहाल हो जाएंगे। मार्च, 2021 में पाकिस्तान की आर्थिक संयोजन समिति ने भारत से चीनी और कपास के आयात से प्रतिबंध हटा लिया है। लेकिन इस फैसले को तुरंत ही वापस ले लिया गया जब पता चला कि इसमें अहम पहल पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय को ही करनी है और इसमें विदेश मंत्रालय समेत अन्य पक्षों को शामिल करने की जरूरत नहीं है। भारत का कहना है कि वह आतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौल के बगैर ही पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है। अब इस दिशा में जो भी करना है, पाकिस्तान को ही करना है। भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान को दो टूक यह भी बता दिया है कि जब तक भारत पर हमले करने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ वाजिब कार्रवाई नहीं होगी भारत दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाला नहीं है।

Comments


Upcoming News