नई दिल्ली, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो के कलेक्शंस दूसरे वीकेंड में कुछे बढ़े हैं। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 4.29 करोड़ जमा किये, जिसके साथ 10 दिनों का नेट कलेक्शन 16 करोड़ के पार प
हुंच गया है। बधाई दो के लिए दूसरा हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि इस हफ्ते दो चर्चित फिल्में वलिमै और गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हो जाएगी, जिसके बाद बधाई दो को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार (18 फरवरी) को 75 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म दूसरे हफ्ते में दाखिल हुई। शनिवार और रविवार को बधाई दो के कलेक्शंस कुछ बेहतर हुए। फिल्म ने शनिवार को 1.54 करोड़ और रविवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद दस दिनों का नेट कलेक्शन 16.89 करोड़ हो चुका है। बधाई दो 11 फरवरी को सिनेमाघरों में पहुंची थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 12.60 करोड़ जमा किये थे। पहले शुक्रवार को बधाई दो ने 1.65 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 7.82 करोड़ जमा किये थे। इसके बाद पहले सोमवार को 1.85 करोड़, मंगलवार को 1.12 करोड़, बुधवार को एक करोड़ और गुरुवार को 81 लाख का कलेक्शन किया था। 24 दिसम्बर को 83 के बाद बधाई दो पहली फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में लगाये गये प्रतिबंधों के चलते जनवरी में रिलीज होने वाली सभी फिल्में पोस्टपोन कर दी गयी थीं। प्रतिबंधों में ढील के बाद फिल्में रिलीज होने का सिलसिला फिर शुरू हुआ और बधाई दो सिनेमाघरों में पहुंची। हालांकि, फिल्म की रफ्तार धीमी ही रही। तीसरे हफ्ते में दो फिल्मों की चुनौती तीसरे हफ्ते में बधाई दो को दो बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करना होगा। पहली चुनौती है तमिल फिल्म वलिमै, जो हिंदी में भी बड़े पैमाने पर 24 फरवरी को रिलीज की जा रही है। इस एक्शन फिल्म में अजीत और हुमा कुरैशी मुख्य किरदारों में हैं। पुष्पा- द राइज की हिंदी बेल्ट में सफलता के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी काफी उत्सुकता रहती है। 25 फरवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में पहुंच रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन रहीम लाला के किरदार में मेहमान भूमिका में दिखेंगे। आलिया की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है और फिल्म बधाई दो के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
Comments