मेवात की प्रमुख मांगों के बारे में प्रदेशाध्यक्ष को कराया अवगत: जिलाध्यक्ष वसीम अहमद*

Khoji NCR
2020-12-24 10:56:38

मुलाकात कर अपनी नियुक्ति पर किया धन्यवाद* हरियाणा में पहले सत्तासीन रही कांग्रेस सरकार की गलत नियत व दौगली नीतियों के कारण जिला मेवात( नूहं) पिछड़ा रह गया।इसमें विकास की बहुत आवश्यकता है।य

ां के लोगों की काफी मांग है जिनका पूरा होना निहायत जरूरी है। इन्हीं सब बातों को लेकर अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी जी से मुलाकात हुई और उन पर चर्चा की गई। उनका दृष्टिकोण मेवात के विकास व यहां के लोगों के प्रति सकारात्मक रहा।यह बात जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात के उपरांत कही। जेजेपी नेता नासिर हुसैन व जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन के साथ प्रदेश अध्यक्ष से हुई मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष वसीम अहमद ने अपनी नियुक्ति पर मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया और अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखने की अपील भी की।वही मेवात के पूर्व जिला प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी ने जिलाध्यक्ष वसीम को सलाह देते हुए कहा कि वह लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करें। अपने जिले की समस्याओं से अवगत कराते रहें।ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जेजेपी टीम में जोड़ने का काम करें।पार्टी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मेवात के विकास में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी खास रुचि रखते हैं।इस मौके पर जींद अल्पसंख्यक प्रधान नसीब व पानीपत अल्पसंख्यक प्रधान अमरीश जी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News