नवीन जयहिन्द ने धरने पर बैठे 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर को समर्थन दिया व मुख्यमंत्री खट्टर का अर्थी समेत पुतला फूंका।

Khoji NCR
2022-02-18 13:25:35

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। नवीन जयहिन्द ने धरने पर बैठे 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर को समर्थन देने पंचकूला पहुंचे। जहाँ नवीन जयहिन्द व पूरे हरियाणा के 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर ने अपने परि

ार सहित पंचकूला सेक्टर-5 धरना स्थल से हरियाणा मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ तक पैदल मार्च निकाला। जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करवाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री खट्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए व मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला अर्थी समेत फूंका। पुलिस प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किया। जयहिन्द ने बताया कि मैं तन मन धन से एक्सटेंशन लेक्चरर का समर्थन करता हूँ। हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर लगातार जॉब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। प्रदेश भर में राजकीय महाविद्यालय में दो हजार के करीब एक्सटेंशन लेक्चरर काम कर रहे हैं और करीब 2 साल से अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लंबे समय से एक्सटेंशन लेक्चरर रोजगार, सुरक्षा और महंगाई भत्ते की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हरियाणा शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांग को हरियाणा मुख्यमंत्री से बातचीत कर पूरी करवाएंगे लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 महीने का समय बीत चुका है लेकिन सरकार तानाशाही पर डटी हुई है।

Comments


Upcoming News